हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक गजराज कलेक्ट्रेट परिसर में हाजिरी देने के लिए पहुंच गया, लेकिन दिन-दहाड़े हाथी के घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन टीम ने हाथी को वापस जंगल में खदेड़ दिया, तब जाकर वन विभाग और लोगों ने राहत की सांस ली, उधर, हाथी के आने की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कलेक्ट्रेट परिसर की राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुसते रहते हैं। जिसमें हाथी और गुलदार से लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है, इसको देखते हुए वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीमें गश्त पर भी रहती हैं, लेकिन बावजूद इसके हाथी और गुलदार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इससे बुधवार की शाम को भी करीब साढ़े तीन बजे टूटी सुरक्षा दीवार से जंगल से निकलकर हाथी कलेक्ट्रेट परिसर में आ गया। हाथी को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हाथी कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों के बीच से होते हुए घूमता रहा। हाथी सूंड से गेट को खोलकर सड़क पर आ जाता है। यह देख जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी की ओर से रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी को फोन किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की ओ से हाथी को हवाई फायर और शोर-मचाकर जंगल में खदेड़ा गया। रेंजर ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे हाथी को जंगल में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज