8 April 2025

गेप्स का आसलदेव अभियान जारी

 
कोटद्वार । गेप्स सामाजिक संस्था के स्मृति दिवस के अवसर पर आसलदेव अभियान के अंतर्गत 80 के दशक से वृक्षारोपण कार्यक्रम करती आई है,गेप्स की प्रेरणाश्रोत समाजसेवी स्वर्गीय झाबा देवी कंडवाल के वार्षिक श्राद्ध एवं पिंडदान के पावन अवसर पर आचार्य पंडित रोशन बलूनी के सानिध्य में तेरह पंडितों के भोजन मंत्र के साथ पितृ प्रसाद ग्रहण कर पितृ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, रेखा ध्यानी एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण किया एवम स्वर्गीय कंडवाल के कनिष्ठ पुत्र गणेश कंडवाल प्रधान ग्राम सभा बनाली को आडू का फलदार वृक्ष भेंट किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पुण्य आत्मा की परम शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सभी कुटुंबी जानो के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed