कोटद्वार। चार वर्षीय बेटी शुभ्रा पुत्री विकास, निवासी रिफ्यूजी कालोनी, कोटद्वार की मदद के लिए ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक राम भरोसा कंडवाल की अगुवाई में पहल करते हुए विकास कुमार की 4 वर्षीय पुत्री शुभ्रा के दिल के इलाज के लिए एवीएन न्यूज के संपादक मनोज नोडियाल की उपस्थिति में ग्यारह हजार रूपए की सहयोग राशि विकास की धर्मपत्नी प्रिया देवी को भेंट करते हुए ईश्वर से बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर कंडवाल ने कहा कि आज हमलोग सिर्फ अपने तक सीमित हो चुके है एक समय था जब गांव समाज के लोग आपसी मन मुटाव के बावजूद भी एक दूसरे के दुख सुख में एकत्र होकर मदद किया करते थे लेकिन आज इंसान अहंकारी और स्वार्थी हो गया है जिसके दूरगामी परिणाम सुखद नहीं है। दुख की घड़ी में एक दूसरे की मदद करना ही राम राज्य का द्योतक है। परिस्थितियां सबकी सदैव एक जैसी नहीं रहती दुख सुख सब के साथ जुड़ा है लेकिन संकट में दुखी इंसान की मदद करना ही मानवता है। कंडवाल ने इस अवसर पर अन्य संस्थाओं एवं समृद्ध लोगों से भी आगे आने की अपील की। इस अवसर पर मनोज नोड़ियाल ने कहा कि गेप्स परिवार ने कम संसाधनों के वावजूद भी समाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत