15 January 2025

जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति का धरना व चक्का जाम समाप्त, चुनाव कराने के लिए प्रबंधन को दिया एक माह का समय

कोटद्वार । जीएमओयू के मोटर मालिकों, चालक और परिचालकों की 10 सूत्री मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी और सीओ विभव सैनी की मध्यस्थता में वार्ता हुई। मौके पर कुछ मुद्दों पर सहमति के बाद मोटर मालिकों ने वाहनों का संचालन आरंभ कर दिया है। इससे पहाड़ी क्षेत्र को जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को कर्मचारियों की हड़ताल की सूचना पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी और सीओ विभव सैनी ने हड़ताली मोटर मालिकों और कंपनी प्रबंधन को बाजार चौकी में वार्ता के लिए बुलाया।
वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद मोटर मालिकों ने वाहनों का संचालन आरंभ कर दिया साथ ही अन्य पर कार्रवाई के लिए एक माह का समय दिया और ऐसा न होने पर फिर से चक्का जाम की चेतावनी दी। दलबीर सिंह ने बताया कि वार्ता में जो वाहन खड़े हैं उनको नंबर पर भेजने और प्रशासन की जांच के बाद ही चुनाव कराने सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। अन्य मुद्दों पर कार्रवाई के लिए कंपनी प्रबंधन को मोटर मालिकों द्वारा एक माह का समय दिया गया है और ऐसा न होने पर फिर से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दलबीर सिंह, गुलाब सिह,सुरेश कुमार, गजे सिंह रौथाण, कुलदीप सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत सुरेंद्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत, विनोद कुमार, धर्म सिंह, मातबर रौथाण, कोमल सिंह, केशर सिंह, मनोहर सिंह, गणेश भट्ट, मदन और राकेश भट्ट सहित अन्य वाहन स्वामी शामिल रहे।