देहरादून : गो प्रतिष्ठा यात्रा देश भर के विभिन्न पड़ावों से होते हुए अपने 34वें पड़ाव देहरादून पहुंच गई है। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वानंद देहरादून में भव्य स्वागत किया गया। मीनाक्षी वेडिंग प्वांइट पहुंचने टहले शंकराचार्य जी पर लोगों ने फूल बरसाए और शोभायात्रा निकाली। गो माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वानंद देशभर में गौ प्रतिष्ठा यात्रा निकाल रहे हैं और लोगों को गौ माता का महत्व बता रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए यात्रा देहरादून पहुंच गई। यात्रा को देशभर से लोगों का खूब सहयोग मिला रहा है।


More Stories
जल से विषैले प्लास्टिक प्रदूषकों को तेज़ी से हटाने के लिए आईआईटी रुड़की ने नैनो-सक्षम सफलता की विकसित
सेखी बगारने लिए मानक से अधिक शस्त्र रखने वालों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ; खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां