1 November 2025

बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर, प्रशिक्षण प्राप्त कर करें स्वरोजगार शुरू

गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आर-सेटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेकर युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है।

आर सेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आरसेटी की ओर से रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया जा रहा है। इसमें जूट प्रॉडक्ट प्रशिक्षण, फास्ट फूड, सीसीटीवी इंस्टॉल एवं रिपेयरिंग, हेयर कटिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों को लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारक होना जरूरी है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं या जिनकी बालिकाओं की उम्र 18 से अधिक हों, मनरेगा के अर्न्तगत कार्य करने वाले पूरूष/महिलाएं प्रशिक्षण में भाग ले सकती है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है। जो भी प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग लेना चाहता हो वह गोपेश्वर स्थित आरसेटी के कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।