गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आर-सेटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेकर युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है।
आर सेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आरसेटी की ओर से रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया जा रहा है। इसमें जूट प्रॉडक्ट प्रशिक्षण, फास्ट फूड, सीसीटीवी इंस्टॉल एवं रिपेयरिंग, हेयर कटिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों को लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारक होना जरूरी है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं या जिनकी बालिकाओं की उम्र 18 से अधिक हों, मनरेगा के अर्न्तगत कार्य करने वाले पूरूष/महिलाएं प्रशिक्षण में भाग ले सकती है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है। जो भी प्रतिभागी प्रशिक्षण में भाग लेना चाहता हो वह गोपेश्वर स्थित आरसेटी के कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी