देहरादून: उत्तराखंड में सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों के लिए भोजन की दरें 80 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन तय की गई है। सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था प्रशिक्षण केंद्र में पंजीकृत अधिकतम 50 प्रशिक्षणार्थियों के लिए लागू होगी।
अनुमोदित दरें संबंधित मद में व्यय की अधिकतम सीमा है। विभिन्न मदों में वास्तविक व्यय निदेशालय स्तर पर निविदा के माध्यम से प्राप्त न्यूनतम दरों के आधार पर किया जाएगा। सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षण दिया जाता है।इन केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए आने वाले युवाओं के रहने, खाने की व्यवस्था सैनिक कल्याण विभाग की ओर से की जाती है। पिछले काफी समय से भोजन के लिए मिलने वाली धनराशि को बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत