18 November 2025

वन्य जीव और मानव संघर्ष पर सरकार को बनानी चाहिए ठोस नीति – आरपी पंत

कोटद्वार । श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में समिति की लघु पौधशाला का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष आरपी पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में वन और मानव संघर्ष में लगातार वृद्धि हो रही है। जंगली जानवर आम जन की जान के दुश्मन बने हुए हैं। इससे निपटने के लिए सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए। तत्पश्चात वक्ताओं ने पौधशाला का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लेते हुए समिति के नए सदस्यों बहादुर सिंह मेहरा और संजय नवानी का स्वागत किया। बैठक में महासचिव सतीश चंद्र शर्मा सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।