थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वादलम के करूड़पानी में गुरूवार की रात्रि को एक मकान में बिजली की लाइन में शार्ट-सर्किट होने से घर में लगी आग से मकान की उपरी मंजिल में सो रही दादी और पोते की मौत हो गई है।
ग्वालदम ग्राम पंचायत के पटला तोक में दिनेश गढ़िया का मकान है। भवन के उपरी मंजिल में उनकी माता 80 वर्षीय हरमा देवी और दस वर्षीय पुत्र अंकित सो रहे थे जबकि नीचली मंजिल में दिनेश गडिया, उनकी पत्नी तथा बालिका सो रही थी। अपनी परिवार के साथ सो रहा था, घर के ऊपरी मंजिल में उनकी माताजी हरमा देवी उम्र 80 वर्ष तथा दस वर्षीय पुत्र अंकित सो रहे थे, जबकि मकान की निकले सतह पर दिनेश गाड़ियां उनकी पत्नी और उनकी लड़की सो रही थी।
गुरूवार की देर रात्रि को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी लड़कियों में आग लग गई। शार्ट सर्किट ऊपरी सतह पर हुआ जिस कारण वहां सो रही दिनेश गढ़िया की माता हरमा देवी पुत्र अंकित आग में झुलस गए। रात्रि के लगभग दो बजे के आसपास धुंऐ की घुटन से उनकी नींद खुली तो देखा की मकान में आग लग गई है। आस पड़ोस के लोगों की ओर से किसी तरह आंग पर नियंत्रण पाया गया। आग में जले हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन एवं चौकी ग्वालदम से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा किया गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

More Stories
जल से विषैले प्लास्टिक प्रदूषकों को तेज़ी से हटाने के लिए आईआईटी रुड़की ने नैनो-सक्षम सफलता की विकसित
सेखी बगारने लिए मानक से अधिक शस्त्र रखने वालों पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, 827 शस्त्र धारकों के एक झटके में लाइसेंस निरस्त
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ; खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां