- यात्रा के दौरान ट्रेन मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में दी गई जानकारी
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड हरिद्वार के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा नशे के दुष्परिणाम, बच्चा चोरी आदि से संबंधित अपराधों के बारे मे किया गया जागरूक किया गया। आम- जनमानस को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया के (फेसबुक, instagram, ट्विटर तथा व्हाट्सअप आदि) से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की सहायता या रेलवे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। उत्तराखंड पुलिस एप्लीकेशन के अंतर्गत गौरा शक्ति माड्यूल के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक किया गया महिलाओं को अपनी समस्या को गौरा शक्ति माड्यूल के अंतर्गत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया एवं ट्रेन में यात्रा करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक ममता गोला
- कांस्टेबल रूपा
- कांस्टेबल उषा





More Stories
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटना में आयोजित बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में किया प्रतिभाग
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित