चमोली : दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में रविवार सुबह एक गुलदार ने 42 वर्षीय हीरा देवी, पत्नी रघुवीर सिंह रावत, पर हमला कर दिया। घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई, जब हीरा देवी शौचालय की ओर जा रही थीं। अचानक घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला किया।
हीरा देवी के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार भाग गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत गोपेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके गले पर गुलदार के पंजों के निशान पाए गए और पांच टांके लगाए गए।
वन सरपंच वीरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत है, क्योंकि उनका कहना है कि गांव के आसपास दो गुलदार घूम रहे हैं।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन