15 November 2025

18 को ग्वालदम विधिक साक्षरता शिविर

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के तहत 18 नवंबर को ग्वालदम में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि शिविर में आम जनमानस को विधिक जानकारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रह कर नागरिकों को विधिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।