कोटद्वार : नन्हे गायक अप्रतिम रावत द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा का विमोचन सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में किया गया। 07 साल के अप्रतिम द्वारा अब तक कई धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई है जिन्हे लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया। अप्रतिम की माता डॉक्टर अर्पणा रावत और पिता प्रणव रावत ने बताया की सिद्धबली मंदिर के महंत दलीप रावत के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का विमोचन किया गया। जिसे म्यूजिकल रिदम यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित