कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज हरेला पर्व के उपलक्ष्य में ‘ एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा पौधा रोप कर किया गया। प्रो. राणा ने बताया कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है जिसका सम्बन्ध प्रकृति की हरियाली से है। आज बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति कि संरक्षण किये जाने की नितांत आवश्यकता है। आज हमें कम से कम एक – एक पेड़ लगाकर प्रकृति को स्वच्छ एवं संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही यह आवश्यक है कि हम इस संदेश को घर-घर तक फैलाएं ताकि लोगों में जागरुकता आए व पर्यावरण भी सुरक्षित हो सके।
विश्वविद्यालय में इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. के सर्वानन, सहायक कुलसचिव अरुण कुमार व हर्षित ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विकास पाल, गुरजंट, डॉ. अनुज, डॉ. दिव्या, विकास, शैलेश, कमल, रोहित, रवि, ज्योति, योगिता, श्वेता, रुचि, फरहत वानी, इतिका,रीना, रक्षन्दा, पिंकी,सुमन, शारिक, ऋतु,आकांक्षा, आस्था, जूही, साक्षी रावत,अनुराधा, कोमल, साक्षी नेगी आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए व वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के बाद स्टाफ व छात्रों को वृक्षों के संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की व सभी स्टाफ को हरेला पर्व की बधाई दी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स” के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन,, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप, आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष, कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग : 284 अभ्यर्थियों का चयन, परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर भी जारी, सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी जानकारी