हरिद्वार : बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी में भारी बारिश से एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में घर पर आए एक मेहमान सहित दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने की तैयारी चल रही है। रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश शासनी ने बताया कि ग्राम भौरी में मोहब्बत नाम के व्यक्ति का मकान था। बारिश के चलते मकान पुराना होना के कारण छत गिर गई। घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर भेज दी गई थी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। रुड़की एसडीएम यूक्ता मिश्रा भी मौके ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप