कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर में एक रेस्टोरेंट में मिक्स दाल और दो दुकानों में सोयाबड़ी के सैंपल लैब टैस्टिंग में फेल हो गए। इस पर कोटद्वार के एक रेस्टोरेंट स्वामी, पौड़ी व खंडाह के दो दुकानदारों के खिलाफ एडीएम/न्याय निर्णायक अधिकारी पौड़ी कार्यालय में वाद दायर किया गया है। खाद्य संरक्षा विभाग पौड़ी ने बीते फरवरी और मार्च माह में खाद्य पदार्थों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया था। बीते 31 मार्च में नगर निगम कोटद्वार के एक रेस्टोरेंट से मिक्स दाल का एक सैंपल जांच के लिए भेजा था।
सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें पाया गया कि मिक्स दाल में एक्सटेनियर मैटर (दाल के अलावा अन्य पदार्थ) मानक के अनुरूप 1 प्रतिशत होना चाहिए लेकिन वह 2.12 प्रतिशत था। दाल के टूटे कण) 1 प्रतिशत के सापेक्ष 8.80 मिले। दूसरी ओर मुख्यालय पौड़ी में एक किराने की दुकान में सोयाबड़ी के सैंपल में सोयाबड़ी में नमी की मात्रा 7 प्रतिशत मानक के विपरीत 9.32 प्रतिशत मिली। जबकि खंडाह में किराने की दुकान के सोयाबड़ी के सैंपल में नमी की मात्रा 7 प्रतिशत के सापेक्ष 8.06 प्रतिशत मिली।
जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि तीनों सैंपल राजकीय खाद्य जन विश्लेषक प्रयोगशाला उधमसिंहनगर की जांच में मानकों पर खरे नहीं उतरे। संबंधित रेस्टोरेंट स्वामी व दुकानदारों को सितंबर तक सैंपलों की जांच दोबारा कराने का मौका दिया था लेकिन निर्धारित किसी ने दोबारा सैंपलों की जांच नहीं करवाई। अब विभाग ने रेस्टोरेंट स्वामी व दो दुकानदारों के खिलाफ एडीएम/न्याय निर्णायक अधिकारी पौड़ी कार्यालय में वाद दायर कर दिया है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज