कोटद्वार। कोटद्वार और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई गुरुवार शाम से हुई मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग पर सिद्धबली के नजदीक और पांचवें मील और आमसौड़ में मलबा आ जाने से रात नौ बजे से हाइवे बाधित हो गया। इस कारण दोनों तरफ जाम लग गया। हाईवे बाधित होने से रोजाना कोटद्वार से पहाड़ों में अपने दफ्तरों को जाने वाले लोग दफ्तर नहीं पहुंच पाए। बारिश से मुख्य मार्गों के अलावा गली मोहल्लों में जल भराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण स्नेह क्षेत्र के जामुन श्रोत गदेरे उफान पर रहा जिससे बाढ़ सुरक्षा दीवार के साथ ही रतनपुर कुंभीचौड़ मार्ग बह गया । मार्ग के बहने से सनेह क्षेत्र मुख्य बाजार से अलग-थलग पड़ गया है। वहीं तल्ला मोटाढ़ाक- हल्दूखाता वैकल्पिक मार्ग भी भारी वर्षा के कारण बह गया। बारिश के कारण कोटद्वार क्षेत्र की मालन, सुखरौ व खोह नदी सहित तमाम गदरों का जल स्तर बढ़ गया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप