प्रयागराज : प्रयागराज-रीवा हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब 5 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टेम्पो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी।
इस भयानक टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मृतक और घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। वे रामलला के दर्शन कर अयोध्या से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के समय टेम्पो ट्रैवलर में करीब 16 यात्री सवार थे।
सूचना मिलते ही थाना पूराकलंदर पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल (स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल) पहुंचाया गया, जहां दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मृत्यु कारित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक की नींद झपकने से यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

More Stories
सीएम धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड विज़न को ऊर्जा दे रहा पिटकुल, महिला सशक्तिकरण से लेकर ऊर्जा अवसंरचना तक, एमडी पीसी ध्यानी के कुमाऊं दौरे में पिटकुल की बहुआयामी पहल
सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन
वामपंथी संगठनों ने उठाई अंकिता भंडारी हत्याकांड में पारदर्शी सीबीआई जांच की मांग