कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज की ओर से राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मास्टर डिग्री कोर्स के माध्यम से रोजगार की जानकारी दी गई। शुक्रवार को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जानकी पंवार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि आज विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जरुरत है हमें उनके लिए तैयारी करने की। करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को राह दिखाई जाती है। उन्होंने इसके लिए आईएचएमएस का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आईएचएमएस के मैनेजमेंट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र जगवान ने एमबीए कोर्स की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमबीए कोर्स करने के बाद छात्रों के रोजगार के अवसर अधिक मिलते हैं, वे सरकारी, गैरसरकारी और मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कंप्यूर साइंस विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजयश्री खुगशाल ने छात्र-छात्राओं को एमसीए कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र आईटी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। कहा कि आज का दौर आईटी का है, एमसीए करने के बाद छात्र कंप्यूटर इंजीनियर, सॉफ़्टवेयर डेबलपर के तौर पर सरकारी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना भविष्य बना सकते हैं। छात्राएं वर्क फ्राम होम कल्चर के माध्यम से भी रोजगार प्राप्त कर सकती हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजय पंत ने छात्र-छात्राओं को एचएम कोर्स की जानकारी दी। कहा कि विदेश जाने का सबसे आसान माध्यम होटल मैनेजमेंट के कोर्स होता हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राएं पांच सितारा होटल और रिजार्ट में मैनेजर, रेलवे कैटरिंग में मैनेजर, अध्यापन के कार्य में अपना भविष्य बना सकते हैं । जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के अंदर आगे बढने का जज्बा होता है, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय के साथ चलते हुए अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्याल के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ आरएस चौहान ने छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के महत्व की जानकारी दी। कहा कि बिना गाइडेंस के छात्र शिक्षा से भटक जाते हैं, ऐसे में करियर काउंसलिंग से उन्हें सही दिशा में शिक्षा लेने की जानकारी मिलती है। इस अवसर पर महाविद्याल के प्राध्यापक डॉ रिचा जैन, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ एपी गुप्ता, सोमेश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना चौहान ने किया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप