कोटद्वार। इंस्टीट़़्रयूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज के होटल मैनेजमेंट विभाग की ओर से स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली और सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। शनिवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में होटल मैनेजमेंट के छात्र एकत्र हुए। संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने संस्थान से जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने बीईएल रोड के निकटवर्ती क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इसके बाद छात्रों ने संस्थान परिसर के बाहर बीईएल रोड पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने रोड किनारे फेंके गया कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया। साथ ही राह चलते लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नवीन किशोर, सपना रौथाण, गुरदीप सिंह, अनूप नेगी आदि मौजूद रहे ।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश