गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली के निर्देश पर गुरूवार को तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित दुकानों को निरीक्षण कर दो दुकानों को सीज कर दिया है।
जिलाधिकारी चमोली को विहिप के अध्यक्ष की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के इंटर कालेज गेट और पोस्ट आफिस के पास अवैध रूप से मीट की दुकाने संचाचित की जा रही है जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने तहसील प्रशासन के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस के साथ टीम बनाकर गुरूवार को इन दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है तथा दुकान संचालकों को हिदायत की गई कि बिना अनुमति के दुकानों का संचालन न किया जाए। टीम में नायब तहसीलदार चमोली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, राजस्व निरीक्षक चमोली, पटवारी पपडियाणा और पुलिस के सिपाही मौजूद थे।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच