बिजनौर : यूपी के जनपद बिजनौर में एचडीएफसी बैंक से 30 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पहुंची फर्जी जज को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और खुद को रामपुर कोर्ट में तैनात बताया है। साथ में पेशकार बनकर पहुंचे बिजनौर के एक वकील और ड्राइवर को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और तीनों से पूछताछ की जा रही है। एचडीएफसी बैंक में आयशा परवीन की ओर से 30 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया गया. लोन से संबंधित कागजात बिजनौर के वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर ने बैंक में उपलब्ध कराए थे. इसमें सैलरी स्लिप, ज्वाइनिंग लेटर, सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट आदि कागजात भी पेश किए गए. बैंक की ओर से लोन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई थी.
शुक्रवार को लोन की रकम ट्रांसफर की जानी थी. इसी बीच पूरा मामले का खुलासा हो गया। दरअसल, पैसा लेने के लिए बैंक वालों ने आयशा परवीन को ब्रांच में बुलाया था. मुजफ्फरनगर में पंजीकृत बोलेनो गाड़ी से आयशा परवीन शुक्रवार को बैंक पहुंची. उक्त गाड़ी पर जज का स्टीकर भी लगा हुआ था और न्यायधीश लिखा हुआ था. बैंक कर्ज देने की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा ही कर रहा था कि अचानक बैंक अधिकारियों ने कागजातों को फिर से चेक कराया. इसमें कुछ दस्तावेज संदिग्ध नजर आए. ऐसे में बैंक अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली. पुलिस फर्जी जज आयशा परवीन, फर्जी पेशकार और ड्राइवर को थाने ले गई. जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।
खुद को जज बताने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन्होंने बैंक में कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर लोन लेने का प्रयास किया। फिलहाल पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।
– डॉ कृष्ण गोपाल एएसपी सिटी

More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी