रूडकी : भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र महीग्रान दो और तीन की संयुक्त बैठक शक्ति केंद्र संयोजक समीर अंसारी के घर पर हुई जिसमें मुख्य वक्ता और प्रभारी के रूप में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मंडल संयोजक वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है पूरे 76 वर्षों का अगर हम लेखा-जोखा देखें तो पाएंगे कि भाजपा सरकार से पूर्व जितनी योजनाएं आती थी कोई धरातल पर नहीं होते थे घोटाले के अलावा कुछ नजर नहीं आता था, अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जितनी योजनाएं आई हैं हर जरूरतमंद को योजना का शत प्रतिशत लाभ मिलता है बिना किसी जाति की सोच के सभी के लिए समान रूप से योजनाएं मिल रही है वास्तव में हमारे प्रधानमंत्री फरिश्ता है। आपको बताते चले कि वैद्य टेक वल्लभ शक्ति केंद्र महीग्रान एक में भी प्रभारी व मुख्य वक्ता रहे जिसकी बैठक हो चुकी है लाभार्थी संपर्क अभियान के भी मंडल संयोजक हैं।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गोड ने कहा कि हम सभी को भी बिना किसी जाति भेदभाव के अपना योगदान भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी युसूफ मलिक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शक्ति केंद्र संयोजक समीर अंसारी बूथ अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद समीर, साजिद, वाहिद आदि सहित नजीब, रईस, लाजरीन, सपना, महमूद, नगमा, अमरीन, नोसाहिबा बानो, खुशनुमा, इस्लामन, सानिया, रुबीना, शीला, मेहरबानी, कुमारी सोनिया, सोनी, छोटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
उत्तराखंड : यहां से आ रही बादल फटने की सूचना, SDRF की टीम राहत-बचाव के लिए रवाना
उत्तराखंड : महिला पर रॉटविलर कुत्तों के हमले मामले में कार्रवाई, मालिक नफीस अहमद गिरफ्तार