कोटद्वार। पुलिस निष्क्रियता के चलते नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के ऊपर उत्तराखंड जल संस्थान के जलकल कार्यालय का ताला तोड़कर पानी के मीटरों पर हाथ साफ कर दिया। स्टेशन रोड अति व्यस्त रोड मानी जाती है। मजेदार बात यह है कि जिला परिषद मार्केट में स्थानीय व्यापारियों द्वारा रात्रि को एक चौकीदार भी रखा गया है, जो रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वहां ड्यूटी पर तैनात रहता है। इसके अलावा नजदीक ही बाजार पुलिस चौकी भी है और चीता पुलिस भी गश्त पर रहती है। इसके बावजूद चोरों ने जल संस्थान कार्यालय का तोड़कर बाजार पुलिस चौकी को चुनौती दी है। जलसंस्थान के अधिकारियों ने बाजार चौकी में तहरीर दर्ज करा दी है। बताया जाता है कि बद्रीनाथ मार्ग पर भी चोरों द्वारा एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है। बद्रीनाथ मार्ग भी अति व्यस्त रोड है। एक ही रात में दो अति व्यस्त मुख्य सड़कों पर चोरों द्वारा दो स्थानों पर ताले तोड़े जाना, शहर की चीता पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े करता है।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं