ऋषिकेश : शहर के आरपीएस स्कूल के पास स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में वेडिंग पॉइंट का पूरा टेंट, साज-सज्जा का सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ऋषिकेश से मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए नरेंद्रनगर और हरिद्वार से भी दमकल की पांच गाड़ियां बुलाई गईं। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
हादसे में जले वाहन और सामान
वेडिंग पॉइंट परिसर में खड़े दो लोडर वाहन, एक पिकअप, एक कार और एक मोटरसाइकिल आग की चपेट में आ गए। इसके साथ ही टेंट, सजावटी सामग्री और अन्य उपकरण भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी
घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब लोगों ने वेडिंग पॉइंट से आग की लपटें उठती देखीं। पास ही रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि गनीमत रही कि आग आस-पास की इमारतों तक नहीं फैली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की