22 November 2024

रुद्रपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

रुद्रपुर : विकासखंड बाजपुर, रुद्रपुर, सितारगंज,जसपुर, गदरपुर की ग्राम पंचायतों-  गोबरा, बैंतखेड़ी, भगवानपुर, बागवाला, बरकी डांडी किशनपुर, आसपुर,रायपुर, जयनगर एवं रायपुर में विभिन्न सरकारी लाभपरक योजनाओं के प्रचार प्रसार लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में  विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टोल लगाए गए, जिसके माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं पुरुष लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत योजनाओं में लाभान्वित होने के सुखद अनुभव को ग्रामीणों के मध्य साझा किया एवं उपस्थित ग्रामीणों को उन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया इसके अतिरिक्त हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्रामीणों द्वारा ली गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा  IEC प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया।
विकासखंड रुद्रपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा प्रशिक्षण एवं कृषि संबंधित साथ ही लीड बैंक मैनेजर द्वारा बैंकों में लोन से संबंधित समस्याओं एवं लाभ हेतु ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई । ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से हेल्थ कैंप भी लगाए गए जिनमें इच्छुक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। ग्राम पंचायत बरकी डांडी विकासखंड सितारगंज में लाभार्थियों को अपनी प्रक्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रमों के उपरांत कृषि ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।