नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में काफी देरी हुई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। हालांकि, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था।
भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज तक फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि, वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
More Stories
SGRRU की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने 51000 रुपए का चेक प्रदान कर किया सम्मानित
ताइक्वाडों में नवयुग ने लहराया परचम
चमोली : जनपद को मिले 28 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम