उत्तरकाशी : राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र कवां के अन्तर्गत केन्द्र कवां, खुरकोट,भराणगाव -1और-2, ऊपरीकोट -1और-2 की समस्त ऑगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, समस्त ग्राम पंचायत ऊपरीकोट की सम्मानित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण , एवं लाभार्थी की उपस्थिति में महिला मंगल दल की अध्यक्षा जलमादेवी की अध्यक्षता में तीन गर्भवती महिला पूनम,काजल देवी, पूजादेवी की गोदभराई किया गया। क्षेत्रीय सुपरवाईजर सुलोचना शाह और जयवन्ती नोटियाल के द्वारा पोषण से सम्बंधित और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजन को दी गई। मोटे अनाजों से बने व्यंजन, फल सब्जियां और विटामिन,प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट,वसा,मिनिरल्स आदि की जानकारी दी गई। सुपरवाईज़र कल्पना बिष्ट ,नीलम सजवाण ,विमलदेई रमोला उपस्थित रही। प्लान इण्डिया से श्रीमती सुनैना भट्ट के द्वारा आमजन को स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त पर विचार व्यक्त किया गया। आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी के द्वारा एनिमिया,रक्ताल्पता, एवं फैमिली प्लानिंग पर चर्चा एवं जानकारी दी गई। सुपरवाईज़र अर्जुना चौहान के द्वारा ग्रामीणो के विभागीय योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु अपील की गई।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज