8 September 2024

आईएचएमएस में छात्राओं और महिला कर्मियों को दी व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता की जानकारी

 
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से छात्राओं और संस्‍थान में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय बेस अस्‍पताल कोटद्वार की वरिष्ठ महिला चिकित्‍साधिकारी ने हाइजीन को लेकर आवश्‍यक जानकारी दी।
मंगलवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्‍थान परिसर में आयोजित सम्‍मेलन का संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में स्‍वच्‍छता का खास महत्‍व होता है। उन्‍होंने स्‍वस्‍थ रहने के लिए सभी प्रतिभागियों से स्‍वच्‍छता बनाए रखने की अपील की। बतौर मुख्‍य वक्‍ता बेस अस्‍पताल कोटद्वार की वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी डॉ भावना अग्रवाल ने छात्राओं और महिला कर्मचारियों को व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता को लेकर जागरुक किया। उन्‍होंने छात्राओं को स्‍वच्‍छता के अलावा आयरन की गोली का प्रयोग, एनीमिया के लक्षण, संतुलित आहार, अत्‍यधिक महावारी और यौन रोगों के कारण और उनके बचाव की विस्‍तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्‍थान के डायरेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं सेनि, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार, पीआरओ नरेश थपलियाल, प्राध्‍यापक विजयश्री खुगशाल, सपना सौथाण, ममता, टीना जोशी, दिव्‍या काला आदि मौजूद रहे।

You may have missed