गोपेश्वर(चमोली)। सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के उदेशय से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को थराली के हरिनगर, नारायणबगड के कफारतीर व लोदला, देवाल के नलधूरा व मोपाटा, पेाखरी के चन्द्रशिला व जौरासी में शिविर आयोजित कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और विभागीय स्टॉलों के माध्यम से योजना का लाभ दिया गया। साथ ही पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना से जोडा गया।
दशोली के सेमडुंग्रा में प्रतिभाग करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में प्रतिभाग कर योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व टीवी की जांच कर 175 लोगों को दवाईयां वितरित की गयी। वहीं इस दौरान उज्ज्वला के 11, केसीसी के 17, पीएम किसान के 4 आवेदन तथा 24 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आगामी 16 दिसम्बर को तोप, किमोली, नौसरीबरमोली, सूना, दिग्वाड, चोपता, तुनेडा, कण्डवालगांव, छेकुडा, मेलमेडा, रेनपलवारा, आली, काण्डई, सेलडुग्रा, ल्वाह, लंगसी, ल्यारीथेना, कोठा, कुनीग्वाड, ऐरोली, कफलोडी, सुतोल व पेरी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


More Stories
टिहरी में लोकपर्व ईगास बग्वाल का भव्य आयोजन, डीएम नितिका खण्डेलवाल ने भैला का पूजन कर खेला भैला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहाड़ के लोकपर्व हमारा गर्व, हमारी आत्मा – सीएम धामी