बागेश्वर : जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत राइंका गरूड़ में संवाद शिविर आयोजित किया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बच्चों को बेहतरीन भविष्य की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन व समय का काफी महत्व है। उन्होंने बच्चों के सवालों के जबाब भी दिए। विद्यायलय में आयोजित काउंसलिंग शिविर में जिला सेवायोजन अधिकारी ने कहा कि जीवन में अनुशासन का काफी महत्व है इसलिए बच्चे इस पर विशेष ध्यान दें। कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पदर्धा का युग है इसलिए बच्चे अनुशासन व समय के साथ प्रतिस्पदर्धा की भावनाएं रखें। उन्होंने वर्तमान में चल रही प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी साथ ही बच्चों के विविध सवालों के जवाब देते हुए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण व अन्य सेवाओं की जानकारी देते हुए संवाद किया। इस दौरान ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान व लीड बैंक व जन शिक्षण संस्थान के अधिकारियों ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास, रोजगार व स्वरोजगार व कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी दी।



More Stories
चाकीसैंण तहसील दिवस में डीएम स्वाति एस. भदौरिया सख्त एक्शन, गैरहाजिर 02 अधिकारियों का रोका वेतन, कहा – जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
आईजी रेलवेज मुख़्तार मोहसिन ने जीआरपी लाईन व मुख्यालय का निरीक्षण कर अपराध व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की, कहा – रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में चयनित कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र