6 July 2025

बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें

  • 1.69 करोड़ (21.46%) नामांकन फॉर्म प्राप्त
  • 7.25% फॉर्म ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं

नई दिल्ली : बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया जमीनी स्तर पर मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से सुचारू रूप से चल रही है। एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया, जिसमें नामांकन फॉर्म की छपाई एवं वितरण शामिल था, लगभग पूरी हो चुकी है और सभी उपलब्ध मतदाताओं को फॉर्म उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुनः स्पष्ट किया जाता है कि एसआईआर आयोग द्वारा 24.06.2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जा रहा है और इन दिशा-निर्देशों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम शामिल होंगे जिनके नामांकन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। मतदाता 25 जुलाई 2025 तक कभी भी आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, यदि किसी दस्तावेज़ की कमी पाई जाती है तो संबंधित ईआरओ उस दस्तावेज़ को दावा एवं आपत्ति अवधि के दौरान प्राप्त कर सकते हैं।

आज शाम 6 बजे तक, कुल 1,69,49,208 नामांकन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं, जो कि कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मतदाताओं का 21.46% है (24 जून 2025 तक दर्ज मतदाता)। पिछले 24 घंटों में, यानी कल शाम 6 बजे से अब तक, 65,32,663 फॉर्म जमा किए गए हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक अब भी 19 दिन शेष हैं। फॉर्मों का डिजिटल अपलोड भी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें अब तक 7.25% फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म ईसीआई पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) और ईसीआईनेट ऐप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं, तथा भरे हुए फॉर्म मतदाता स्वयं ईसीआईनेट ऐप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं।

मैदान में कार्यरत टीम

  • 77,895 बीएलओ (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं और कई मामलों में मतदाताओं की लाइव फोटो लेकर अपलोड भी कर रहे हैं।
  • 20,603 अतिरिक्त बीएलओ की नियुक्ति की जा रही है ताकि प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
  • करीब 4 लाख स्वयंसेवक, जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य आदि शामिल हैं, वृद्ध, दिव्यांग, बीमार और कमजोर वर्ग के लोगों की मदद कर रहे हैं।
  • 239 ईआरओ, 963 एईआरओ, 38 डीईओ और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जमीनी स्तर पर प्रक्रिया की निगरानी और सहायता कर रहे हैं।
  • 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) जो विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए हैं, एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।