कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत गुलदार के शावक की घायल होने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में दुगड्डा रेंज अधिकारी, डीएफओ, एसडीओ लैंसडौन मौके पर पहुंचे और गुलदार के शावक को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया. दुगड्डा रेंज अधिकारी उमेश जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक दुगड्डा रेंज के मटियाली क्षेत्र के गोरिया में एक गुलदार के शावक की घायल होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन कर्मियों को दी गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल गुलदार के शावक को रेस्क्यू किया गया जहां से उसे उपचार के लिए कॉर्बेट टाईगर के रेस्क्यू सेंटर ढेला भेज दिया गया है जहां पर उसका उपचार किया जाएगा। रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार का शावक चलने में असमर्थ था वह घायल था. जिसकी उम्र लगभग 1 वर्ष थी.

More Stories
टिहरी में लोकपर्व ईगास बग्वाल का भव्य आयोजन, डीएम नितिका खण्डेलवाल ने भैला का पूजन कर खेला भैला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहाड़ के लोकपर्व हमारा गर्व, हमारी आत्मा – सीएम धामी