10 July 2025

थाना जीआरपी हरिद्वार में तैनात ममता गोला बनी इंस्पेक्टर, एसपी तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार

  • जीआरपी से एक बार फिर सजे कंधो पर स्टार
  • थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला बनी इंस्पेक्टर, SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार
  • 2008 बैच की पुलिस ऑफिसर को पीपिंग सेरेमनी के दौरान तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई
  • समस्त जीआरपी परिवार ने दी भविष्य हेतु शुभकामनाएं

हरिद्वार : जीआरपी (रेलवे पुलिस) हरिद्वार में तैनात उपनिरीक्षक ममता गोला को आज पदोन्नति का तोहफा मिला। उन्हें उप निरीक्षक से निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर एसपी रेलवेज (GRP) तृप्ति भट्ट ने उन्हें कंधों पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर सम्मानित किया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें बधाई दी। सेवा नियमावली, 2024 के निहित प्राविधानो के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत के परिपेक्ष्य मे आज 09 जुलाई 2025 को IPS तृप्ति भट्ट द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर कंधे पर तीसरा स्टार “बैच” लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शुभकामनायें दी गई।

ममता गोला, वर्ष 2008 बैच की सीधी भर्ती उप निरीक्षक हैं, जो अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा, कार्यकुशलता और मधुर व्यवहार के लिए जीआरपी स्टाफ के बीच खास पहचान रखती हैं। पदोन्नति के इस मौके पर पूरा जीआरपी हरिद्वार पुलिस परिवार उपस्थित रहा और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ममता को इस उपलब्धि पर बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।

मिष्ठान वितरण के साथ हुआ सम्मान समारोह

पदोन्नति की खुशी में मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने निरीक्षक ममता गोला को उनके सुनहरे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

You may have missed