टिहरी : बुधवार को सीडीओ वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्राधिकृत समिति (जिला उद्योग मित्र) और जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान सीडीओ ने जल संस्थान और नगर पालिका मुनि की रेती को चीनी गोदाम सड़क, सिडकुल ढालवाला, मुनि की रेती क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क को संयुक्त रूप से ठीक करवाने को कहा।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एच.सी. हटवाल ने एमएसएमई की नई पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थौलधार में मिनी इंडस्ट्री के लिए प्लॉटिंग का कार्य हो गया है और लेआउट प्लान बनना बाकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार की नई पॉलिसी का 2.0 वर्जन आ गया है। इस मौके पर विभिन्न उद्यमियों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में सीओ टिहरी ओशिन जोशी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनंद सहित सिडकुल से संजय अग्रवाल, अन्य अधिकारी/कर्मचारी और जनमानस मौजूद रहे।
More Stories
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना
कोटद्वार : कोर्ट के आदेश पर पिज्जा अंकल हुआ बंद, लंबे समय से नहीं दिया था किराया, एडवोकेट शरद चंद गुप्ता ने दी जानकारी
सरस्वती ने हस्तशिल्प को बनाया आर्थिकी का जरिया