30 July 2025

पेयजल संकट दूर करने को प्रतिबद्ध जल निगम, मंडलसेरा योजना अंतिम चरण में

बागेश्वर : नगर में पेयजल संकट की स्थिति को लेकर उठे सवालों के बीच जल संस्थान एवं जल निगम ने स्पष्ट किया है कि सरयू नदी आधारित मंडलसेरा पंपिंग योजना अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इससे नगरवासियों को राहत मिलने लगेगी। ₹1121.49 लाख की लागत से बनाई जा रही इस योजना के माध्यम से नगर के मंडलसेरा उत्तरी व दक्षिणी वार्ड को प्रतिदिन 2.25 एमएलडी शुद्ध पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही, पूरी परियोजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र को कुल 3.70 एमएलडी जल उपलब्ध कराया जाएगा।

जल निगम के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार रवि ने बताया कि “जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशों के अंतर्गत पेयजल टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पंप हाउस से संबंधित यांत्रिक एवं विद्युत परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। योजना का ट्रायल रन भी किया जा चुका है, और पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्य लगभग पूर्णता की ओर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय बाधाओं एवं तकनीकी कारणों के चलते योजना की गति प्रभावित हुई थी, किन्तु अब शेष कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि जून माह के अंत तक योजना से नियमित जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी ।

जल जीवन मिशन एवं राज्य सेक्टर के समन्वय से संचालित यह योजना लंबे समय तक नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था को स्थायी समाधान प्रदान करेगी। वर्तमान में जल संकट को न्यूनतम रखने के लिए वैकल्पिक स्रोतों से भी आपूर्ति की जा रही है। जल निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और विभाग द्वारा निर्धारित समयसीमा तक धैर्य रखें। यह परियोजना नगर की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान बनेगी।

You may have missed