गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर जोशीमठ से आगे पेंगा पुल के पास गाबर कंपनी का एक जेसीबी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा जिससे जेसीबी के चालक की मौत हो गई है। जबकि उसके साथ सवार अन्य व्यक्ति सकुशल है। वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि को थाना गोविन्दघाट को सूचना प्राप्त हुई की गाबर कंपनी का एक जेसीबी जो कि बद्रीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रहा था, पेगापुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर अल्कनन्दा नदी में गिर गया है।
सूचना पर थाना गोविन्दघाट पुलिस और रेस्क्यू की टीमें मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जेसीबी में चालक विपिन भट्ट पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम पोखरी बंगथल चमोली उम्र 30 वर्ष और लक्ष्मण सिंह पुत्र हयात सिंह ग्राम नारंगी नंदा नगर घाट पोस्ट घाट जिला चमोली उम्र 26 वर्ष सवार थे। लक्ष्मण सिंह ने जेसीबी के अनियंत्रित होने पर बाहर छलांग लगा दी गयी जिसे कोई चोट नहीं आयी। रात्रि के समय अंधेरा अधिक होने और दुर्घटनास्थल पर खड़ी चट्टान होने के कारण जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की ओर से बुधवार को सर्च अभियान चलाया गया तो जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटना स्थल पर नदी किनारे मिला जिसे थाना गोविन्दघाट पुलिस और रेस्क्यू टीम की सहायता से रेस्क्यू कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत