रुड़की : झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती ने अपने जन्मदिवस पर सरकारी अस्पताल में पहुंचकर टीम के साथ साफ-सफाई की। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती ने बताया कि सेवक फाउंडेशन ट्रस्ट समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता आया हैं और आगे भी गरीबों के हित में काम करता रहेगा। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरजोर तरीके से काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। जनता से जो वायदे उनके द्वारा किये गये हैं, उनको पूरा कराना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के हितों की बात करती हैं, तो वहीं धरातल पर यह दावे सिर्फ खोखले नजर आते हैं। क्योंकि प्रदेश सरकार विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याे को कराने के लिए पैसे आवंटित नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का हैं और कांग्रेस सरकार में प्रदेश का चहूँमुखी विकास होगा। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष अवनीश चौधरी, सचिन, ललित, अर्ताउरहमान, प्रवीन, फरमान, रविंद्र, नीतू सैनी आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी
भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने घाटी स्थित मणिपुर के सबसे पुराने हथियारबंद समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ शांति समझौते पर किये हस्ताक्षर
एक उज्जवल भविष्य की ओर : भारत की जी-20 अध्यक्षता और एक नए बहुपक्षवाद की शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी