झबरेडा/हरिद्वार : एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में चोरी व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी/सेंघमारी की घटनाओं में लिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में 01-02 नवम्बर 2023 की रात्रि में थाना झबरेडा पुलिस टीम को ग्राम अकबरपुर के पास स्थित आम के बगीचे में सपेरा गैंग होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आम के बगीचे में घेराबंदी कर चोरी की योजना बना रहे सपेरा गैंग के 04 शातिर चोरो 01.पपीशनाथ पुत्र चमनलाल निवासी-सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून 02.केशूनाथ पुत्र चरणनाथ निवासी-उपरोक्त 03. अतिशनाथ पुत्र चमननाथ निवासी-उपरोक्त 04. गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासी-उपरोक्त को मौके पर ही घेरघोंट कर पकड लिया। पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से खेतों में छिपाई गयी 02 मोटर साइकिल व चोरी/सेंधमारी करने के उद्देश्य से अपने पास रखे गए उपकरण ( प्लास, पेंचकस, लोहे की रॅाड, हथौडा आदि ) बरामद किए गए है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि बंद पडे घरो व ज्वैलरी शाॉप में चोरी/नकबजनी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा में हम लोग आए थेl
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- पपीशनाथ पुत्र चमनलाल निवासी-सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून
- केशूनाथ पुत्र चरणनाथ निवासी-उपरोक्त
- अतिशनाथ पुत्र चमननाथ निवासी-उपरोक्त
- गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासी-उपरोक्त
बरामद माल
- प्लास
- पेंचकस
- लोहे की रॅाड
- हथौड़ा
- 02 मोटर साइकिल
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा
- उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
- कानि० बसंत कुमार
- हो०गा० शिव कुमार
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी
भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने घाटी स्थित मणिपुर के सबसे पुराने हथियारबंद समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ शांति समझौते पर किये हस्ताक्षर
एक उज्जवल भविष्य की ओर : भारत की जी-20 अध्यक्षता और एक नए बहुपक्षवाद की शुरुआत – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी