थराली (चमोली )। चमोली जिले के थराली किपस खंड के कोटडीप-थराली मोटर मार्ग पर कोटदीप के समीप शुक्रवार की सांय को एक मोटर साइकिल डिस्कवर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार पति-पत्नी घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए थराली चिकित्सालय में लाया गया जहां पति की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थराली विकास खंड के कोटडीप-थराली मोटर मार्ग पर कोटदीप के समीप वाहन मोटर साइकिल डिस्कवर अनियंत्रित होकर रोड से करीब 10-15 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें सवार दीपक जोशी पुत्र केदारदत जोशी निवासी ग्राम नैल कुलसारी उम्र 29 वर्ष, उनकी पत्नी मोनिका देवी उम्र 22 वर्ष सवार थे। दीपक जोशी के सिर, पैर, पीठ में गंभीर चोट लग गई तथा उपचार के दौरान चिकित्सालय में उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि मृतक दीपक जोशी भारतीय सेना में सेवारत थे। पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के यूनिट को भी उचित माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
More Stories
भारतीय किसान यूनियन एकता शाक्ति उत्तराखण्ड के अध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, मई में विराट किसान महोत्सव में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को करेंगे सम्मानित, मातावाला बाग मामले पर की असामाजिक तत्वों की घोर निंदा
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
छात्रों को सीएम धामी ने दिया प्रेरणादायक संदेश – समय का सदुपयोग करें, बीता समय वापस नहीं आता