थराली (चमोली )। चमोली जिले के थराली किपस खंड के कोटडीप-थराली मोटर मार्ग पर कोटदीप के समीप शुक्रवार की सांय को एक मोटर साइकिल डिस्कवर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार पति-पत्नी घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए थराली चिकित्सालय में लाया गया जहां पति की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थराली विकास खंड के कोटडीप-थराली मोटर मार्ग पर कोटदीप के समीप वाहन मोटर साइकिल डिस्कवर अनियंत्रित होकर रोड से करीब 10-15 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें सवार दीपक जोशी पुत्र केदारदत जोशी निवासी ग्राम नैल कुलसारी उम्र 29 वर्ष, उनकी पत्नी मोनिका देवी उम्र 22 वर्ष सवार थे। दीपक जोशी के सिर, पैर, पीठ में गंभीर चोट लग गई तथा उपचार के दौरान चिकित्सालय में उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि मृतक दीपक जोशी भारतीय सेना में सेवारत थे। पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के यूनिट को भी उचित माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा