कोटद्वार : उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की आखिरी खेल प्रतियोगिता नेटबॉल का फाइनल मैच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ संपन्न हो गया है। जिसमें कोटद्वार की बेटी हल्दुखाता मल्ला निवासी शिवानी देवरानी पुत्री सतीश चंद्र देवरानी ने कांस्य पदक हासिल किया है, कोटद्वार में अब स्पोर्ट्स से भी लगातार कई प्रतिभाएं सामने आ रही है जो कि हर्ष का विषय है। मेडल मिलने के बाद नेटबॉल ग्राउंड में उत्तराखंड के सभी खिलाड़ी गढ़वाली गानों पर थिरकते नजर आए। उत्तराखंड नेटबॉल संगठन के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में नेटबॉल संगठन पहली बार अस्तित्व में आया है और पहली बार में ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस बार के आयोजन से उत्तराखंड के नेटबॉल खेल का आगाज हो चुका है और लगातार नेटबॉल में उत्तराखंड के तेज तर्रार युवा खिलाड़ी के रूप में शामिल होते जा रहे हैं।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज