8 July 2025

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल लूट के ठसका निवासी दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद

  • मोबाइल लूट के दोनो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पर वादी नईम मंगलौर निवासी द्वारा घासमंडी से अज्ञात 02 व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल आई फोन लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में धारा 134 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर नहर पटरी से 02 अभियुक्तों को लूटे गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। पंजीकृत अभियोग में धारा 317, 38 बीएनएस की बढोतरी की गई।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1.  अमन पुत्र अशोक निवासी  ग्राम ठसका, कोत. मंगलौर हरिद्वार 10th पास
  2. सुनित पुत्र धर्मसिह निवासी ग्राम ठसका, कोत. मंगलौर हरिद्वार 8thपास

बरामद माल

  •  मोबाईल फोन एप्पल कम्पनी

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल
  • कानि. 530 शहजाद
  • कानि. 540 मोहन पंवार
  • कानि. 312 विनोद
  • कानि. 96 विपिन सकलानी

You may have missed