ज्योतिर्मठ। खेल प्रेमियों के भारी उत्साह के बीच ‘5वीं पैंखण्डा चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट’ का फाइनल मुकाबला KSP मारवाड़ी और कल्प घाटी के बीच खेला गया। NTPC द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में कल्प घाटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। कल्प घाटी की ओर से किशन सिंह पंवार ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 57 गेंदों में 106 रन जड़े। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी KSP मारवाड़ी की टीम ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए मात्र 15.1 ओवर में जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को 55 हजार और उपविजेता कल्प घाटी को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई।
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले राहुल (KSP मारवाड़ी) को 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने पर ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सावन नोटियाल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ (252 रन, 6 विकेट), किशन सिंह पंवार को ‘बेस्ट बल्लेबाज’ (205 रन), कुंवर सिंह को ‘बेस्ट गेंदबाज’ (12 विकेट) और सचिन रावत को ‘बेस्ट फील्डर’ के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी शाह, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भण्डारी, NTPC के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार शुक्ला और अपर महाप्रबंधक (HR) सुश्री सुजाता दास गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही सभासद प्रवेश डिमरी, महेंद्र नम्बूरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल नेगी, सचिव अमित सती, सहसचिव सूरज भुजवाण, कोषाध्यक्ष ललित थपलियाल सहित सुमित कवाण, कमलेश रावत, सार्थक सती, दिवाकर रावत, साहिल बिष्ट, जितेंद्र नेगी, वैभव डिमरी, विपुल सती, नरेंद्र नेगी और अभिषेक भट्ट का विशेष योगदान रहा।

More Stories
सचिवालय एथलेटिक्स क्लब का अष्टम वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन
राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाए रखने के लिए कर रही है निरंतर कार्य – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रासायनिक उर्वरकों का बढ़ता जाल : क्या अब बड़े सुधारों का समय आ गया है ?