7 July 2025

नगर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने कुलदीप बंसल

 
कोटद्वार। नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को नगर निगम ठेकेदार संघ की बैठक आहूत की गयी। बैठक के उपरांत नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संघ के अध्यक्ष पद पर कुलदीप बंसल, सचिव पद पर राजपाल असवाल, कोषाध्यक्ष पद पर पंकज चौधरी को नियुक्त किया गया। सभी ठेकेदारों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में बड़े कार्यो को छोटी निविदाओं द्वारा कराया जाएं, रॉयल्टी में सौ प्रतिशत एडिशनल राॅयल्टी को 15 प्रतिशत डीएमएफ तक समाप्त किया जाएं, प्रदेश में सी व डी क्लास के ठेकेदारों के पंजीकरण में मूल निवास की अनिवार्यता की जाएं व भुगतान का निश्चित समय निर्धारित किया जाए । इस मोके पर राजीव कोठारी ,अरविंद बंसल, किशोर लखेड़ा, नन्द किशोर डबराल, देवेन्द्र पाल सिंह नेगी, पदम गुप्ता, विनोद रावत, दिलबर सिंह रावत, जयप्रकाश रावत, इंद्र मोहन रावत, दलीप बेबनी, विजयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।