देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हाल ही में पदोन्नत किए गए सब इंस्पेक्टरों को अब निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत प्रदेशभर में कुल 82 निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
इन तबादलों में कई ऐसे पुलिस अधिकारी शामिल हैं जो अब तक चौकियों और थानों में सब इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। प्रमोशन के बाद अब उन्हें निरीक्षक पद पर नियुक्त करते हुए विभिन्न जनपदों और पुलिस इकाइयों में नई तैनाती दी गई है। पुलिस विभाग के अनुसार, यह तबादले विभागीय कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उत्तरदायित्वपूर्ण बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि नई जिम्मेदारियों के साथ इन निरीक्षकों से बेहतर कार्य निष्पादन की अपेक्षा की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, तबादले के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थलों पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस में यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रमोट किए गए अधिकारियों में कई अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनके अनुभव का लाभ अब निरीक्षक स्तर की जिम्मेदारियों में लिया जाएगा।
More Stories
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त
भारतीय वन सेवा 2023-25 पाठ्यक्रम के परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में हुआ आयोजित, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा के अधिकारी, इनमें से 22 महिला अधिकारी