लक्ष्मणझूला : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखते हुए कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में बीते रोज देर शाम पशु लोग बैराज पर अपर उप निरी. भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान स्कूटी जूपिटर में एक सो छीयालिस पव्वे देसी माल्टा शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार निवासी झुकी झोपड़ी गोविंद नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून ओर अनिक पुत्र अशोक कुमार निवासी सरवारा नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून बताया है । शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा कायम कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए तस्करों से शराब तस्करी में प्रयुक्त की जा रही स्कूटी को सीज कर दिया है ओर तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए अपराधिक डोजियर तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल ने बताया की थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो को पुलिस चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है,ओर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आगे भी पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही करती रहेगी पुलिस टीम में.अपर उप निरी. भानु प्रताप ओर का. चंद्रशेखर शामिल रहे।
More Stories
सहकारिता मंथन में डॉ. धन सिंह रावत ने गिनाई राज्य की उपब्धियां, कहा – सूबे के 12 लाख किसानों को बांटा ब्याज मुक्त ऋण
उत्तरकाशी : सिलाई बैंड भूस्खलन हादसे में लापता मजदूरों की खोज दूसरे दिन भी जारी, डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दी सभी पदोन्नत कार्मिकों को बधाई