लैंसडौन । वीरता पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर दिग्विजय सिंह, सेना मेडल, जीआरआरसी ने शनिवार को स्कूल आउटरीच प्रोग्राम के तहत वीरता पुरस्कार पर एक व्याख्यान दिया गया । आर्मी पब्लिक स्कूल में वीरता पुरस्कार के सम्मानित प्राप्तकर्ता सूबेदार मेजर दिग्विजय ने ऑपरेशन कछवान पर एक व्याख्यान दिया । सत्र का उद्देश्य उनके साहस का सम्मान करना, उनके उल्लेखनीय अनुभवों को साझा करना और दर्शकों को उनकी असाधारण यात्रा से प्रेरित करना था। सत्र की शुरुआत वक्ता की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए और उनके वीरता पुरस्कार के महत्व पर जोर देते हुए एक परिचय के साथ हुई। वक्ता ने वाकपटुता से व्यक्तिगत आख्यानों और उपाख्यानों को साझा किया, जिसमें सामना की गई चुनौतियों, किए गए बलिदानों और बहादुरी के क्षणों की अंतर्दृष्टि प्रदान की गई जिससे उनकी वीरता को पहचान मिली । छात्र, वक्ता की देश के लिए सर्वस्व बलिदान, बहादुरी, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थता की गहराई से प्रेरित हुए और उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित हुए ।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश