ज्योतिर्मठ। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भाकपा माले की ‘न्याय यात्रा’ रविवार को ज्योतिर्मठ पहुँची। इस अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने सरकार द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति का स्वागत किया, लेकिन जांच की पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए।
भाकपा माले नेताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड अत्यंत गंभीर मामला है, जिसमें प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता के आरोप सामने आए हैं। ऐसे में केवल सीबीआई जांच पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरी जांच प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के किसी न्यायाधीश की प्रत्यक्ष निगरानी में होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़िता को वास्तविक न्याय मिल सके। सभा को भाकपा माले के सचिव इंद्रेश मैखुरी सहित अतुल सती, त्रिलोचन भट्ट, भरत सिंह कुंवर, विनोद शाह और प्रकाश ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलती, तब तक न्याय की यह लड़ाई जारी रहेगी।

More Stories
सीएम धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड विज़न को ऊर्जा दे रहा पिटकुल, महिला सशक्तिकरण से लेकर ऊर्जा अवसंरचना तक, एमडी पीसी ध्यानी के कुमाऊं दौरे में पिटकुल की बहुआयामी पहल
सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन
विरोध प्रदर्शन : अंकिता मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे