श्री बदरीनाथ धाम/ श्री केदारनाथ धाम : श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के तीसरे हप्ते मौसम सामान्य रहने के बाद अब मौसम ने करवट बदल ली है। आज गुरुवार प्रात: से श्री बदरीनाथ धाम में मौसम बदल गया कुछ देर धूप आयी उसके बाद बादल छा गये। दिन साढ़े दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी।फिर दोपहर में बारिश थम गयी। आज तीन बजे अपराह्न से अब तक बारिश हल्की से तेज हो गयी। तीर्थयात्रियों ने छाते, रैनकोट पहन लिए। बदरीनाथ धाम में दूर चौटियों पर बर्फ आयी है लेकिन अभी बदरीनाथ में बर्फ नहीं गिर रही है। जबकि श्री केदारनाथ में आज सुबह से बादल छाये रहे अपराह्न को श्री केदारनाथ धाम में भी मध्यम बारिश शुरू हो गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बदरीनाथ धाम से बताया कि बारिश के बीच दोनों धामों में तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है तथा श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन सामान्य रूप से बराबर चल रहे है।
More Stories
चमोली में 600 काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका, स्थानीय बाजार के साथ राज्य के बाहरी बाजारों में भी बढ़ रही ट्राउट मछली की मांग
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 यात्रा आउटलेट्स के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्तूबर तक ₹91.75 लाख की हुई बिक्री
देहरादून में 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक दूसरा अपराध साहित्य महोत्सव