21 November 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में परीक्षा पर चर्चा का हुआ लाइव प्रसारण

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में परीक्षा पर चर्चा 2024 का लाइव प्रसारण हुआ । महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवम् प्राध्यापक गण महाविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में एकत्रित होकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बने । पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बच्‍चों को परीक्षा के तनाव से निकलने की सलाह दी साथ ही बच्‍चों को कई गुरुमंत्र दिए और कार्यक्रम को संबोधित किया । उन्‍होंने माता पिता से भी अपील की कि बच्‍चों के परफॉर्मेंस और उसकी रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड न बनाएं । पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्‍पर्धा स्‍वस्‍थ होनी चाहिए, दोस्‍तों के प्रति ईर्ष्‍या की भावना नहीं रखनी चाहिए, पीएम ने कहा कि दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें, जहां आप मजबूत हैं, वहां आप उसकी मदद करें और जिस विषय में वह मजबूत हो, उससे आप मदद लें, इससे दोनों मिलकर परीक्षा के तनाव को दूर कर सकते हैं । शिक्षकों के संदर्भ में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षक का काम केवल नौकरी करना या नौकरी बदलना नहीं है, उसका काम जिंदगी को संवारना और उसे सामर्थ्य देना है, ऐसे शिक्षक ही परिवर्तन लाते हैं।  इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवम प्राध्यापक गण उपस्थित रहे ।